शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक बेहद ही अजीब मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी के क्रेडिट कार्ड से लाखों रुपये खर्च कर दिये और वापस नहीं लौटाया तो पत्नी ने अपने पति के खिलाफ “विश्वास का आपराधिक हनन” का मामला दर्ज कराया है। पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है।
आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि अंकित सिंह राठौर और विजय विक्रम सिंह राठौर पति-पत्नी हैं। पति विजय एक निजी कंपनी में पीआरओ का काम करता है। जिसके कारण ऑफिस की कुछ-कुछ व्यवस्था के लिए विजय विक्रम सिंह राठौर अपनी पत्नी के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालकर उपयोग कर लेता था और बिल पास होने और उसके खाते में पैसे जमा कर देता था।
इस तरह कुछ समय पहले पति द्वारा 3 लाख रुपए के आस-पास निकाला गया था। जिसका भुगतान अब तक नहीं करने के कारण ब्याज मिलाकर कुल राशि 3 लाख 75 हजार रुपए हो गया है। पत्नी अंकित सिंह राठौर की शिकायत पर कल पति विजय विक्रम सिंह राठौर के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 406 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में आगे और जांच की जाएगी।