बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में पत्नी से अवैध संबंध की शंका में पति ने गांव के ही युवक की बेहरमी से चाकू मारकर हत्या कर दी. उसे शक था कि युवक का उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध है. इसी बात को लेकर उसने पत्नी से विवाद भी किया. जिसके बाद पत्नी रूठ कर मायके चली गई. इसी बीच दोनों युवक जुआ खेल रहे थे और हारने पर झगड़ा हो गया. तभी मौका पाकर उसने रामपुरी चाकू से 21 वर्षीय सुनील अंचल पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद आरोपी अरविंद धृतलहरे उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. घटना धौराभाठा गांव है.
पुलिस के अनुसार बीती रात सुनील अंचल की हत्या करने के बाद आरोपी अरविंद धृतलहरे फरार हो गया था. लेकिन जब वो वापस अपने पहुंचा, तो पुलिस की टीम ने दबिश देकर घेराबंदी की और उसे धरदबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि जुएं में हार जीत को लेकर झगड़ा हुआ, जिस पर उसने चाकू मारकर हत्या कर दी.
लेकिन पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी की युवक का अपनी पत्नी के साथ संबंध होने का शंका करता था. इसी बात को लेकर पत्नी के साथ झगड़ा भी किया था, जिससे वो अपने मायके चली गई थी. जिसके बाद युवक को मारने की नियत ने उसने रामपुरी चाकू खरीदा था और जुआ खेलने के दौरान मौका देखने ही उसने वारदात को अंजाम दे दिया.