कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झगराखाण्ड थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने प्रेमिका की बेवफाई का बदला लेने के लिए उसके नाबालिग बेटे का पहले अपहरण किया, फिर अपने नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल झगराखाण्ड थाने में छप्पन दफाई खोंगापानी निवासी चौधरी परिवार ने अपने बच्चे ऋषि चौधरी उर्फ चरका (8 वर्ष) की 13 नवंबर से लापता होने और अपहरण होने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच की, तो पता चला कि बबलू यादव नाम के युवक के साथ बच्चे की मां का प्रेम संबंध था. लेकिन वो प्रेमी को छोड़कर अपने पति के पास चली गई थी.
प्रेमिका की बेवफाई के बाद से बबलू खफा-खफा सा रहता था. जिसके बाद उसने प्रेमिका से बदला लेने को सोचा, लेकिन जब वो उसे कुछ नहीं कर सका, तो उसके बच्चे को अगवा करने की योजना बना ली. बच्चे को मोबाइल दिखाने के नाम पर उसे अपने पास बुलवा लिया और बाइक में बैठाकर अपने साथ ईट भट्टी के पास ले गया. फिर एक नाबालिक बालक के साथ मिलकर बच्चे को पानी में डूबा डूबा कर मौत के घाट उतार दिया.
बच्चे की हत्या करने के बाद शव को नाली में डाल कर घांस और मिट्टी से ढक दिया. लेकिन आरोपी को यह भय था कि नाबालिग बालक किसी को बता देगा. इस डर से दूसरे दिन 14 नवबंर को अपने दो नाबालिक दोस्त को बुलाया और ऋषि के शव को प्लास्टिक बोरी में भरकर सहवानी टोला मशकूर के तलाब के पास नीम के पेड़ के नीचे गड्डा खोद कर दफना दिया. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी बबलू यादव और उसके तीन नाबालिग दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.