रामकुमार यादव,अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बंदी अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. अस्पताल से कोरोना संक्रमित बंदी के फरार होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद जेल अधीक्षक राजेंन्द्र गायकवड़ ने जेल प्रहरी अनील गुप्ता को निलंबित कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक भगवानपुर निवासी 24 वर्षीय अनुप सन्ना को युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपी में 9 नंवबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. अदालत से जेल वारंट जारी होने पर स्वास्थ्य जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद बंदी को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां से वो दिवाली से ठीक पहले बीते 13 नंवबर की शाम करीब 5 बजे अस्पताल से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर : एक ही परिवार के पांच लोगों का मिला शव, हत्या या आत्महत्या ? 

बंदी के फरार होते ही अस्पताल के डॉक्टरों ने जेल प्रहरी को दूरभाष पर सूचना दी. पुलिसकर्मियों और जेल प्रहरी ने बंदी की खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. वह कोविड उपचार केंद्र से फरार होने के बाद अपने घर भी नहीं गया है. खोजबीन के बावजूद कोरोना संक्रमित बंदी का कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस से शिकायत की गई. आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ शिवराज सरकार बनाएगी सख्त कानून, आरोपी और सहयोगी को मिलेगी कड़ी सजा

इस मामले में जेल अधीक्षक राजेंन्द्र गायकवड़ ने कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रहरी अनील गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर संतोष जनक जवाब नहीं देने पर जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं फरार बंदी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें- CM भूपेश-अमित शाह मुलाकात : बस्तर में लगने वाले स्टील प्लांट्स को 30 फीसदी डिस्काउंट पर लौह अयस्क देने की मांग, नक्सल क्षेत्रों में लगेंगे मोबाइल टाॅवर