रायपुर। प्रदेश के पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष संजू नारायण सिंह के फोटो के साथ किसी ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना लिया है, और लोगों से रुपए की मांग की जा रही है. इसकी जानकारी खुद संजू नारायण ने दी है. उन्होंने अपने प्रोफाइल पर पोस्ट कर दोस्तों को आगाह किया है.
पोस्ट में लिखा है कि मित्रों नमस्कार मेरे कोई नया फ़ेसबुक आईडी नहीं बनाया गया है. अभी मुझे मेरे मित्रो से सूचना प्राप्त हुई कि मेरे नाम से संजय सिंह फ़र्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है और फ़र्जी आईडी से पैसे कि डिमांड की जा रही है.
मुझे लगता कि बदनाम करने बड़ी साज़िश है मेरे द्वारा कोई भी नया फ़ेसबुक आईडी नही बनाया हूं आप सभी आग्रह कि फ़र्जी फ़ेसबुक आईडी के इंग्नोर करे। और किसी प्रकार का कोई पैसा का लेनदेन ना करे. मै इस फ़ेसबुक मे मेरे नाम से जो फ़र्जी आईडी बनाया है, उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं.