रायपुर। नगरीय निकायों में बेलिंग और फटका मशीन की खरीदी में पारदर्शिता न रखते हुए व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने करोड़ों रुपए का घोटाला करने का आरोप जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा ने लगाया है. उन्होंने इस खरीदी से शासन के साथ-साथ पार्टी (कांग्रेस) की बदनामी होने की बात कही है.
जेसीसी विधायक प्रमोद शर्मा ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया को लिखे पत्र में कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से खरीदे गए बेलिंग और फटका मशीन निकायों के लिए पूर्णतः उपयोगहीन है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर खरीदी में पारदर्शिता क्यों नहीं अपनायी गई?
उन्होंने आरोप लगाया कि कई निकायों में किसी विशेष फर्मों के द्वारा ही सामग्री सप्लाई कर भुगतान राशि प्राप्त कर करोड़ों का बंदरबाट किया गया है. इसे ध्यान में रखते हुए प्रकारण की निष्पक्ष जांच कराने के साथ दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.