रामकुमार यादव, सरगुजा। जिले में मानवता को शर्मसार करने का मामल सामने आया है. एक शराबी बेटे ने अपने ही मां पर मिट्टी तेल डाल कर मौत के घाट उतार दिया. ये घटना बलरामपुर जिले के बोरियो चौकी क्षेत्र की है. मामले में मृतका के बड़े बेटे निर्मल केरकेट्टा ने बताया कि छोटा भाई छोटू केरकेट्टा शराब पीने का आदी है. शराब पीकर हमेशा घर में लड़ाई करता था.
बीते 17 नवंबर को छोटा भाई शराब के नशे में घर आकर लड़ाई झगड़ा कर रहा था, जिस पर उसकी मां ने उसको समझाया. इस दौरान मां की बात इतनी ना गवारा गुजरी की युवक ने अपनी मां पर ही मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया और मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो तत्काल इलाज के लिए बरियो अस्पताल ले जाया गया. महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजेगी. फिलहाल आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है.