रायपुर। विश्व शौचालय दिवस पर 19 नवम्बर को मंत्री टीएस सिंहदेव राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के विजेताओं को सम्मानित करेंगे. इसके अंतर्गत 18 केटेगरी में विजेताओं को 4.35 करोड़ रुपए के ईनाम दिए जाएंगे.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 25 जुलाई 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के अंतर्गत स्वच्छता के 18 केटेगरी में आवेदन आमंत्रित किए गए थे. स्वच्छ सुंदर शौचालय पुरस्कार, स्वच्छ सुंदर सामुदायिक शौचालय पुरस्कार, उत्कृष्ट सेग्रिगेशन शेड पुरस्कार, एमएचएम युक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट निबंध सृजन प्रतियोगिता, उत्कृष्ट नारा लेखन प्रतियोगिता, दीवार लेखन प्रतियोगिता शामिल थे.
इसके अलावा प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत पुरस्कार, उत्कृष्ट स्वच्छाग्रही समूह पुरस्कार, उत्कृष्ट बायोगैस संयंत्र पुरस्कार, उत्कृष्ट सामुदायिक शौचालय (दिव्यांगजन पायलट प्रोजेक्ट), सामुदायिक शौचालय के उत्कृष्ट ड्राईंग डिजाईन प्रतियोगिता, सेग्रिगेशन शेड के उत्कृष्ट ड्राईंग डिजाइन प्रतियोगिता, गांव को स्वच्छ कैसे रखा जाये – बेस्ट वर्किंग प्लान, ग्रामीण स्वच्छता के संबंध में नवाचार का सुझाव, ग्राम पंचायत ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार, विकासखण्ड ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार एवं जिला ओडीएफ स्थायित्व पुरस्कार शामिल थे.
इन सभी केटेगेरी में लगभग 3000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है. सभी जिलों से उत्कृष्ट आवेदन को राज्य स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से सत्यापन कराया गया है, जिसके आधार पर विजेताओं का चयन किया गया है. सभी विजेताओं को 19 नवम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से सम्मानित किया जायेगा. विजेताओं को ट्राॅफी, सम्मान पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.