रायपुर। केंद्री गाँव में एक परिवार के 5 लोगों की मौत मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है. यह मामला अब प्रदेश में एक बड़ा सियासी मुद्दा बनने की ओर है. डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा के बड़े नेता आज केंद्री गाँव में जाकर पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने वाले हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. रमन सिंह से सवाल किया है कि 15 साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान कितनी आत्महत्या और हत्या की घटना में पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे थे ? मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घटना वह दुखद है, लेकिन विपक्ष के लोग इस घटना को राजनीतिक रूप में भुनाने में जुट गए हैं. गृहमंत्री ने मामले में जाँच के आदेश तत्काल दे दिए थे ? पुलिस के अधिकारी घटना की गहराई से जाँच-पड़ताल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि दो दिन पहले केंद्री गाँव में कमलेश साहू नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, माँ और दो बच्चों को मारकर आत्महत्या कर लिया था. इस मामले में पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आर्थिक तंगी के साथ ही पत्नी और माँ की बीमारी को लेकर परेशान होने की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में गाँव के कुछ युवकों से भी पूछताछ की है.