![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राज्य शासन की ओर से राज्य के 5 केन्द्रीय जेल, 13 जिला जेल व 15 उपजेलों के लिए 88 अशासकीय जेल संदर्शकों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इस नियुक्ति से जेलों के संचालन में सहयोग मिलेगा.
अधिसूचना के तहत केन्द्रीय जेल रायपुर में तीरथ यादव, वेदप्रकाश सिंह, तुलेश साहू, अश्वनी राजपूत एवं राजू दुबे को नियुक्त किया गया है. वहीं केन्द्रीय जेल बिलासपुर में अंकित सिंह, शेख निजामुद्दीज, सैय्यद मोहम्मद शाह, लक्ष्मीनाथ साहू, पुष्पेन्द्र शर्मा एवं संदीप बाजपेयी को, केन्द्रीय जेल जगदलपुर दिनेश यदु, होरी प्रसाद मण्डल, धरमूराम कश्यप, सरला तिवारी, विजेन्द्र ठाकुर व उगेश चन्द्र मरकाम को, केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में सीडी कुमार, अजय अरूण मिंज, ज्योति सिंह, सुनील मिश्रा, संदीप गुप्ता व निखिल गुप्ता को और केन्द्रीय जेल दुर्ग ओमप्रकाश यादव, ईश्वर सोनवान, भरत साहू, नीतू सिंह, गुरलिन सिंह व जय डहरिया को नियुक्त किया गया है.
जिला जेल महासमुन्द में तौकीर खान, शिवानन्द महंती को, जिला जेल धमतरी में लखनलाल साहू, जिला जेल रायगढ़ में दीपक पाण्डेय, राजीव कालिया व यतीश कुमार गांधी, जिला जेल कोरबा में अरुण शर्मा, जिला जेल जांजगीर-चाम्पा में राधेश्याम थवाईत, ठण्डाराम साण्डे व संदीप थवाईत, जिला जेल दन्तेवाड़ा में तुलिका वर्मा, राधा नाग व प्रदीप गौतम, जिला जेल कांकेर में विश्राम गावड़े, देवेन्द्र सोनी व सुनील गोस्वामी, जिला जेल बैकुण्ठपुर में हर्षवर्धन शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी व कमल कान्त साहू, जिला जेल जशपुर में रूद्रदाम पाठक व सुरेश अग्रवाल, जिला जेल बेमेतरा में जय सोनी, शेषनारायण मिश्रा व नवीन ताम्रकार, जिला जेल राजनांदगांव में रमेश डाकलिया, लालचन्द साहू व शमीम तिगाला और जिला जेल कबीरधाम में बिलाल खान, पिताम्बर वर्मा व सच्चिदानंद केशरवानी को नियुक्त किया गया है..
इसके अलावा उप जेल बलौदाबाजार में सुनील साहू व राकेश वैष्णव, उप जेल गरियाबंद में नरेन्द्र देवांगन व शीला ठाकुर, उप जेल सारंगढ़ में राकेश पटेल, उप जेल कटघोरा में चन्द्रहास राठौर व हसन अली, उप जेल सक्ती में राजीव जायसवाल, उप जेल मुंगेली में संजय जायसवाल, अरविन्द वैष्णव व लोकराम साहू, उप जेल पेण्ड्रारोड में लक्ष्मण राजपूत, उप जेल सुकमा में मनोज चैरसिया, मोहन सिंह व राजेन्द्र वर्मा, उप जेल नारायणपुर में राजेश दीवान व काण्डेराम मंडावी, उप जेल बीजापुर में अजय सिंह, उप जेल मनेन्द्रगढ़ में अभिषेक वर्मा, उप जेल सूरजपुर में मनोज अग्रवाल, सतीश चौबे व दुर्गा शंकर दीक्षित, उप जेल संजारी बालोद में धीरज उपाध्याय, अनिल सेनानी व ढालसिंह देवांगन, उप जेल डोंगरगढ़ में भारत भूषण मेश्राम व राजकुमार सेन और उप जेल खैरागढ़ में चन्द्रचूड़मणि सिंह व भुनेश्वर साहू की नियुक्ति अशासकीय संदर्शक के रूप में हुई है.