नई दिल्ली. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आय़ोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि आयोग के सचिव राघव चंद्रा ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दिल्ली पुलिस से की है. हालांकि धमकी किस शख्स ने और क्यों दी है, इन कारणों को फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है.
साय के करीबियों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आयोग से जुड़े कुछ लोगों ने ही नंदकुमार साय की हत्या की साजिश रची है. घटना को अंजाम दिया जाता, इससे पहले भनक लगी औऱ शिकायत दिल्ली पुलिस से कर दी गई. हालांकि इस मामले में जब आयोग के सचिव राघव चंद्रा से लल्लूराम डाॅट काम ने 011-24624190 पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उनकी पीए ने जवाब दिया कि मीडिया से सचिव बात नहीं करेंगे. उन्होंने इसके निर्देश जारी किए हैं.
इधर आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय फिलहाल बिलासपुर हाईकोर्ट पेशी के लिए पहुंचे हुए हैं. लल्लूराम डाॅट काॅम संवाददाता से हुई बातचीत में उन्होंने धमकी की पुष्टि की. लेकिन इस बारे में साय अधिक जानकारी देने से बचते रहे. साय ने इतना ही कहा कि धमकी भरा पत्र आयोग के कार्यालय में ही मिला था, जिसके आधार पर आयोग के सचिव राघव चंद्रा ने लिखित शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की है. हालांकि साय यह बता नहीं पाए कि धमकी किस लिए दी गई है.