रायपुर- कैबिनेट की बैठक 28 नवंबर को रखी गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले संशोधन विधेयकों पर भी रायशुमारी हो सकती है. चूंकि मौजूदा चीफ सेक्रेटरी आर पी मंडल इस महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में नए चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति पर भी कैबिनेट में चर्चा संभावित मानी जा रही है.

सूत्र बताते हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी कैबिनेट में कुछ बडे़ फैसले सरकार ले सकती है. केंद्र के अनलाॅक की गाइडलाइन में राज्यों में लाॅकडाउन के साथ-साथ सीमाएं बैन नहीं किए जाने के निर्देश हैं. ऐसे में संभावित बढ़ोतरी को लेकर सरकार इस मामले में कुछ फैसले ले सकती है. इधर एक दिसबंर से शुरू होने वाली धान खरीदी के मद्देनजर बारदाने की कमी का मुद्दा कैबिनेट में उठ सकता है. राज्य सरकार की जरूरतों के हिसाब से केंद्र से सीमित बारदाने मिल रहे हैं. ऐसे में कमी को दूर किए जाने पर चर्चा हो सकती है.