हेमंत शर्मा, रायपुर। नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. शनिवार को कफ सिरफ व नशीले टेबलेट के साथ तीन युवकों को पकड़ा. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में कफ सिरफ व टेबलेट मिला. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
मुखबिर से सूचना मिला कि सुयश अस्पताल के पीछे बीएसयूपी कॉलोनी कोटा में दो मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति नशीली दवाई बेचने की फिराक में है. इस सूचना की तस्दीकी के बाद पुलिस ने बताए स्थान पर छापामार कार्रवाई की. मौके पर एक्टिवा तथा एक मोटर साइकिल में सवार अशफाक हुसैन पिता इकबाल (30) संजय नगर, हरप्रीत सिंग पिता स्व कुलदीप सिंग (25 ) वीर सावरकर नगर तथा यमन चंद्रकार पिता बल्ला राम (22)गणपति परिसर कॉलोनी डीडी नगर को घेराबंदी कर पकड़ा.
आरोपियों के कब्जे से कोरेक्स सिरफ 156 शीशी, रेनकफ कफ सिरफ 4 शीशी, अल्प्राजोरम 270 टेबलेट तथा स्पारमों टेबलेट 24 स्ट्रिप कुल 192 टेबलेट जब्त किया गया.