मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. लिम्बाचिया की गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसी ने करीब 15 घंटे तक कड़ी पूछताछ की. इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
भारती सिंह के घर और प्रोडक्शन हाउस पर शनिवार को छापा मारा था, जिसमें उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि एनसीबी की पूछताछ में दंपति ने ड्रग्स लेने की बात स्वीकार कर लिया है.
बता दें कि घर में गांजा मिलने के बाद भारती और हर्ष को समन भेज एनसीबी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. शनिवार शाम को पूछताछ के बाद भारती सिंह को गिरफ्तार किया गया था.