हेंमत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर डकैती की योजना बनाते 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से तीन युवक के खिलाफ पहले से ही हत्या, लूट और छेड़छाड़ जैसे मामले दर्ज हैं. पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से चाकू, चॉपर, मिर्ची पाउडर, टोर्च और अन्य हथियार बरामद किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजा नायडू, भूपेंद्र, अजहर, राहुल और रॉकी शामिल है.
सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक पेट्रोल पंप या किसी अन्य जगह में डकैती की प्लानिंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हुई और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया है. डकैती की धाराओं के तहत सभी के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है. तीन आरोपी पहले से ही हत्या, लूट और छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुके हैं.