टुकेश्वर लोधी,आरंग। राजधानी से लगे आरंग थाना इलाके के लखौली गांव में महिला ने खुद को आग के हवाले कर खुदकुशी करने की कोशिश की. पत्नी को आग में झुलसता देख पति उसे बचाने के दौरान बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत गंभीर है, उसकी रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
उपनिरीक्षक तुलसीराम साहू ने बताया कि लखौली निवासी दुर्गेश विश्वकर्मा (40 वर्ष) और उसकी पत्नी सत्या विश्वकर्मा (32 वर्ष) में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद सत्या ने केरोसिन डालकर अपने आप को आग के हवाले कर लिया. यह देख पति दुर्गेश विश्वकर्मा उसे बचाने का प्रयास किया. जिसमें वो खुद बुरी तरह से झुलस गया.
दोनों को गंभीर हालत में रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान पति दुर्गेश विश्वकर्मा की मौत हो गई, जबकि पत्नी सत्या का इलाज जारी है, लेकिन हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल विवाद के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आरंग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.