हेमंत शर्मा, रायपुर। अगर आप पुरानी कार खरीदने के लिए OLX जैसी कंपनियों में बजट के भीतर अपनी मनपसंद वाहन तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है। सेकंड हैंड कार बेचने के नाम पर रायपुर में एक युवक से ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। ओएलएक्स में कार बेचने का ए़ड देकर अज्ञात आरोपी ने एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिये। मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि न्यू राजेन्द्र नगर में रहने वाले 26 वर्षीय अश्वनी पांडेय ने 8 अक्टूबर को OLX कंपनी के वेबसाईट में दिये गए नंबर पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम वीएस कृष्णा बताया। पीड़ित अश्वनी ने उससे बेच रहे स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की जानकारी ली। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी को गाड़ी की फोटो भेजा।
पीड़ित ने गाड़ी की फ़ोटो देखने के बाद खरीदना फाइनल किया। आरोपी ठग ने उसे हैदराबाद में होने का झांसा देकर ऑनलाइन पेमेंट के लिए कहा, पीड़ित ने 5 हजार रुपये की ऑनलाइन पेमेंट कर दी। एक घंटे बाद आऱोपी ने फोन कर पूरी पेमेंट देने के लिए कहा, जिस पर पीड़ित ने 30 हजार रुपये की पेमेंट कर शेष अगले दिन करने की बात कही। अगले दिन 8 अक्टूबर को आरोपी ने फिर फोन किया और कहा कि गाड़ी की बिल्टी आर्मी कैंप लिखी हुई तैयार है और उसका फोटो भेज दिया। बिल देखकर 9 अक्टूबर को बाकी के पैसे 90 हजार रुपयों को किस्तों में ट्रांसफर कर दिया। इस तरह पीड़ित ने आरोपी ठग को 1 लाख 20 हजार रुपये की ऑनलाइन पेमेंट कर दी।
पूरी पेमेंट करने के बाद ना तो गाड़ी ही आई और ना ही दुबारा आरोपी ठग से उसका संपर्क ही हो पाया। जिसके बाद उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने राजेन्द्र नगर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर लिया है।