कांग्रेस में गांधी परिवार के वफादार सलमान खुर्शीद ने सवाल उठाने वालों पर आरोप लगाया तो उनके जवाब में सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस जमीन से संपर्क खो चुकी है। यहां कोई भी पदाधिकारी बन जाता है और फिर अपना विजिटिंग कार्ड छपवाकर संतुष्ट हो जाता है। ये शुभ संकेत नहीं है। गौरतलब है कि इस बार वरिष्ठ नेता चुप होने के बजाय लड़ाई को अंजाम तक ले जाना चाहते हैं। रोज किसी न किसी वरिष्ठ नेता का इस मसले पर सामने आना, इसी रणनीति का हिस्सा है।
आजाद ने पार्टी नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि फाइव स्टार होटलों में बैठकर चुनाव नहीं जीते जाते हैं। यहां तो लोग टिकट मिलने के बाद फाइव स्टार में भी डीलक्स रूम ढूंढते हैं। जहां सड़कें खराब हों, वहां नहीं जाना चाहते। उन्होंने आगे कहा, ‘जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष अगर चुनाव जीतकर बनता है, तो उसे अहमियत का अहसास होता है, लेकिन यहां तो कोई भी बन जाता है।’ आजाद याद दिलाने से भी नहीं चूके कि कांग्रेस अपने निम्नतम स्तर पर है और दो लोकसभा चुनावों के बाद पार्टी को नेता प्रतिपक्ष का पद तक नहीं मिल पाया है।