सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कांकेर स्थित एसएसबी कैंप में हमले करने वाले नक्सलियों को मार गिराए जाने पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों को बधाई दी. उन्होंने नक्सलियों के एसएसबी कैंप में हमला किए जाने पर कहा कि लगातार सर्चिंग ऑपरेशन से नक्सली घबराए हुए हैं. बौखलाहट में नक्सली इस तरह की प्लानिंग करते हैं.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवानों को बधाई देते हुए कहा कि लगातार ऑपरेशन से नक्सली संगठन का नीव हिल गया है, सरकार के विकास कार्यों से नक्सल प्रभावित क्षेत्र को लोगों में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है, नक्सली स्वयं कह रहे हैं कि भर्ती के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. लगातार जवान नक्सलियों को खदेड़ रहे हैं. नक्सलियों की जमीन खिसक गई है, पीछे हटने पर मजबूर किया है, नक्सली अपने काबिज जगह को छोड़ पीछे भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद नक्सली घटना में कमी आई ही नहीं बल्कि सबसे ज्यादा नक्सलियों ने समर्पण भी किया है.
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING : नक्सलियों ने एसएसबी कैंप में की फायरिंग, जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, मौके पर हथियार भी बरामद …