गुवाहाटी (असम)। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई का 86 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में दाखिल किया गया था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ-साथ कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तरुण गोगोई के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि वे एक लोकप्रिय नेता और मंझे हुए प्रशासक थे. उनके पास असम के अलावा केंद्र में काम करने का लंबा अनुभव था. उनके निधन से दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के सदस्यों और समथर्कों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने शोक संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के निधन पर शोक जताते हुए कहा उनके जाने से प्रदेश ने एक अनुभवी, सक्षम और प्रभावी राजनेता खो दिया है. असम की जनता उन्हें हमेशा समर्पित भाव से किए गए कार्य और राज्य के लिए दिए गए योगदान के लिए याद करेगी.
AICC ओबीसी विभाग के अध्यक्ष और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी तरुण गोगोई के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन का समाचार पाकर अत्यंत दुःख हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दें.