पहले से ही परेशानी में घिरी इमरान सरकार अभी अपनी परेशानियों से जूझ रही थी कि एक और मुसीबत आ खड़ी हुई। गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इन कम्पनियों ने पाकिस्तान छोड़ने की धमकी दी है। एशिया इंटरनेट समूह ने पाकिस्तान सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि पाकिस्तान का मौजूदा डिजिटल सेंसरशिप कानून अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एशिया इंटरनेट समूह एशिया के अंदर गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी टेक कंपनियों का प्रतिनिधित्व करती है। एशिया इंटरनेट समूह का कहना है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा अधिकारियों को डिजिटल कंटेंट सेंसर करने का अधिकार इस्लामिक राष्ट्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने के मकसद से दिया गया है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भी इन सोशल मीडिया कंपनियों ने कहा था कि यदि सरकार अपने नियमों में संशोधन नहीं करती है तो वे पाकिस्तान छोड़ देंगी।