महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है। सरकार की गाइडलान्स में कहा गया है कि घरेलू उड़ान के जरिए दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। रिपोर्ट एयरपोर्ट पर चेक की जाएगी। अगर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो मुंबई एयरपोर्ट पर अपने खर्च पर टेस्ट कराना पड़ेगा। इसके बाद ही लोग अपने घर जा पाएंगे।
इस फैसले का ऐलान करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि अब दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान और गोवा से अब सिर्फ उन यात्रियों को ही महाराष्ट्र में प्रवेश की इजाजत मिलेगी जिनके पास कोरोना वायरस टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होगी। यह शर्त विमान, ट्रेन और रोड से आने वाले सभी यात्रियों के लिए होगी। ये नियम राज्य में तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।