सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के दूसरे लहर की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में संक्रमण और तेजी से फैलने की संभावना जताई जा रही है. कोरोना बढ़ने से रोकने के लिए मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है. इसलिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने मास्क को लेकर एक अहम फैसला लिया है.
स्वास्थ्य विभाग ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना बढ़ा दिया है. पहले मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति पर 100 रुपए का जुर्माना था, जिसे बढ़ाकर अब 200 रूपए कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कोरोना महामारी विनियम के प्रदत्त शक्तियों का हवाला दिया गया है.
बता दें कि सोमवार को 2 हजार 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे, जबकि 10 लोगों की मौत हुई थी. इस बीमारी से 1 हजार 287 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए थे. वर्तमान में 21 हजार 926 मरीज सक्रिय है, जिनका इलाज चल रहा है.