रायपुर. मुख्य सचिव विवेक ढॉड की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी की बैठक में आज 12 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई,जबकि तीन आईएएस अधिकारियों टामन सिंह सोनवानी,एल.एस.केन और जी.आर.चुरेन्द्र की पदोन्नति फिलहाल रोक दी गई है.बताया जा रहा है कि सोनवानी,केन और चुरेन्द्र की पदोन्नति विभागीय जांच लंबित होने के कारण रोकी गई है.जिन आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति रोकी गई है,वे सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी हैं.

डीपीसी की बैठक में आज 2002 बैच के 6 आईएएस अधिकारियों,जो विेशेष सचिव स्तर के पद पर थे,इन सभी को सचिव पद पर पदोन्नति दे दी गई. इनमें डॉ रोहित यादव,डॉ कमलप्रीत सिंह,बृजेश चंद्र मिश्रा,हेमंत पहारे,अमृत खलखो और दिलीप वासनिकर के नाम शामिल हैं.इसी प्रकार 2005 बैच के 6 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई.इनमें मुकेश बंसल,रजत कुमार,ओ पी चौधरी,राजेश सुकुमार टोप्पो,आर संगीता और एस प्रकाश के नाम शामिल हैं.अधिकारियों की पदोन्नति के बाद अब मंत्रालय में अफसरों के प्रभार में बदलाव के कयास लगाये जा रहें हैं.साथ ही बदलाव इसलिये भी जरूरी है क्योंकि सचिव स्तर के दो आईएएस अफसर गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी की प्रतिनियुक्ति समाप्त हो गई है और ये दोनों अफसर एक-दो दिन में रायपुर आकर ज्वाईनिंग देंगे.