हेमंत शर्मा, रायपुर। मोबाइल दुकान में हुए नकबजनी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 12 मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिनकी कीमत करीबन डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है. आरोपी चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है.
रायपुर के पुरानी बस्ती निवासी प्रार्थी जगदीश वर्मा ने थाना विधानसभा में आमासिवनी स्थित अपने मोबाइल दुकान से मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना विधानसभा की एक संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई.
जांच के दौरान टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सस्ते दाम में मोबाइल फोन की बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिस पर टीम ने मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर उक्त व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना परिचय बलौदाबाजार निवासी अतीश साहू के तौर पर दिया. मोबाइल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर मोबाइल दुकान में हुइ नकबजनी की घटना को कारित करना स्वीकार किया. आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए मूल्य का चोरी का 12 मोबाइल फोन जब्त किया गया.