रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के आज 1 हजार 753 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है, जबकि 17 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. इस बीमारी से 1 हजार 552 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में कोरोना के 23 हजार 957 मरीज सक्रिय है. अब तक 2 लाख 4 हजार 198 कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. राज्य में आज 34 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.