शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में मरीन ड्राइव के करीब एक कैफे में आग लग गई. हीरो मोटर्स शो-रूम के ठीक पड़ोस में स्थित कैफे में आग लगते ही भगदड़ मच गई. हालांकि आग को फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पावडोस कैफे का काउंटर खाक हो गया है.
बताया जा रहा है कि घटना आज दोपहर करीब 2 बजे की है. हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है. आग लगने से काउंटर बुरी तरह जल गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.