बिलासपुर। आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को भरोसे में लेने के लिए स्टाम्प को नोटरी से अटेस्टेड कराकर रकम लिया करता था. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम मल्हार, चौकी मल्हार, थाना मस्तुरी प्रार्थी निवासी गोलू कैवर्त पिता दिलहरण कैवर्त ने 2 अगस्त 2020 को पचपेड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें कमल सोनवानी पर पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर तीन लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था. आरोपी ने प्रार्थी को झांसे में लेने के लिए 50 रुपए के स्टाम्प पेपर को नोटरी से अटेस्टेड कराकर घरेलू खर्च के नाम पर रकम लिया था.
लेकिन समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो प्रार्थी के पैसा मांगने पर आरोपी ने चेक दे दिया, जो खाते में पैसा नहीं होने की वजह से बैंक ने वापस कर दिया. इसके बाद प्रार्थी पैसा वापसी के लिए कई बार आरोपी के चक्कर लगाया, लेकिन आरोपी ने न तो नौकरी लगाया, न ही पैसा दिया. आरोपी ने केवल गोलू को ही नहीं बल्कि इसी तरह 8 लोगों से सोलह लाख रुपए की ठगी की थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक सुनील डेविड के मार्गदर्शन में थाना पचपेड़ी व चौकी मल्हार द्वारा विशेष टीम गठित कर 28 नवंबर को आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जा से एक मोबाइल व पांच विभिन्न कंपनियों की सिम जब्त किया गया.