रायपुर। देशभर में घूम-घूमकर एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को रायपुर पुलिस ने हरियाणा से पकड़ने में कामयाबी पाई है. गिरोह के सदस्य बिना गार्ड वाले एटीएम बूथ को टारगेट करते हुए मास्टर चाबी के जरिए मशीन का पैनल खोलकर रुपए निकाला करते थे. इसमें वे रकम के ट्रे में आने से पहले ही मशीन को बंद कर देते थे, जिससे बैंक के पास रकम निकालने की जानकारी नहीं जाती थी.
रायपुर स्थित कैनरा बैंक के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों ने बैंक के एटीएम से संदिग्ध आरहण की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज कराई थी. सभी मामलों में एटीएम से छेड़छाड़ कर नगद आहरण की एक ही प्रक्रिया अपनाई गई थी. घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू और संबधित थानों के थाना प्रभारियों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की और एटीएम बूथ के साथ-साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया. अज्ञात आरोपियों ने जिन बैंक खातों के एटीएम कम डेबिट/क्रेडिट कार्डों का उपयोग कर रकम आहरित किया गया था, उसकी जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया. इसमें टीम को आरोपियों के लोकेशन के आधार पर टीम हरियाणा के फरीदाबाद/नेवात रवाना हुई. कैम्प कर रही टीम को आरोपियों की फरीदाबाद के धौज क्षेत्र में मौजूदगी की खबर मिलते ही कार्रवाई कर आरोपी शाहरूख खान (25 वर्ष), आसिफ खान (22 वर्ष) और वसीम खान (18 वर्ष) को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार करने के अलावा देश भर में घूम-घूम कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम आहरित करना बताया. आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 4 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड और आधार कार्ड जब्त किए गए. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तारी में साबयर सेल से उप निरीक्षक अमित कश्यप, प्रआर महेन्द्र राजपूत, कुलदीप द्विवेदी, आरक्षक जसवंत सोनी, अभिषेक सिंह, दिलीप जांगड़े, संतोष सिन्हा एवं नितेश राजपूत की विशेष भूमिका रही.