दिल्ली। कश्मीर घाटी से धारा-370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों में लोगों ने जमकर मतदान किया और आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
दरअसल, जम्मू कश्मीर में जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए जिला विकास परिषद यानि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव में 51.76 फीसद मतदान हुआ। पहले चरण में 43 सीटों पर हुए मतदान में लोगों का उत्साह सिर चढ़कर बोला। कड़ी सुरक्षा में कश्मीर में 25 और जम्मू में 18 सीटों के लिए मतदान हुआ। खास बात ये रही कि इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। गौरतलब है कि आठ चरणों में होने वाली चुनावी प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी। इसका परिणाम 22 दिसंबर को घोषित होगा। आतंकवादियों ने लोगों से इन चुनावों में मतदान न करने को कहा था लेकिन उनकी धमकियों का कोई असर नहीं हुआ।
राज्य में डीडीसी के चुनाव के पहले चरण में 43 ब्लाक में सुबह सात बजे से लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया और दोपहर बाद लोग अपने घरों से निकलने लगे व जमकर वोट डाले। प्रशासन ने आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। फिलहाल कहीं कोई अप्रिय वारदात की खबर इन चुनावों में सामने नहीं आई है।