दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में देव दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वागत की भव्य तैयारी की है. काशी में आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है. जानकारी मुताबिक प्रधानमंत्री 2 बजकर 10 मिनट में वाराणसी पहुँचेंगे.
अयोध्या में दीपावली के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार वाराणसी में देव दीपावली का भव्य आयोजन करने की तैयारी में है. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देव दीपावली के मौके पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं. देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके स्वागत में वाराणसी में मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस बार देव दीपावली के मौके पर रिकॉर्ड 11 लाख दिये जलाए जाएंगे.
11 लाख दीए जलाए जाएंगे
वहीं इस मौके पर गंगा घाट में रिकॉर्ड 11 लाख दीए जलाए जाएंगे. बड़ी संख्या में दीए जलाने को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियाँ की जा रही है. सुरक्षा विशेष इंतजाम में किए जा रहे हैं. अयोध्या में करीब 5 लाख दीए जलाए गए थे.
चेतसिंह घाट पर होगा भव्य लेजर शो
वहीं चेतसिंह घाट पर भव्य लेज़र शो का रिहर्सल किया गया. रावण रचित शिव तांडव स्तोत्रम् शिव स्तुति, ॐ नमः शिवाय के उद्घोष पर भव्य लेज़र शो का रिहर्सल किया गया. पीएम मोदी के लिए विशेष रूप से इस लेज़र शो को तैयार किया गया है.
8.15 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकलेंगे
प्रधानमंत्री मोदी शाम को 5.45 बजे क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे और चेतसिंह घाट पर 10 मिनट का लेजर शो देखेंगे. रविदास घाट पहुंच कर वह कार से सारनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे और यहां लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और 8.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौट जाएंगे.