दिल्ली। देश के जाने माने समाजसेवी बाबा आम्टे की पोती और सामाजिक संस्था आनंदवन द्वारा संचालित अस्पताल की सीईओ डॉ.शीतल आम्टे ने आत्महत्या कर ली है।
अपनी सरल और गांधीवादी जीवनशैली के लिए मशहूर आम्टे परिवार को महाराष्ट्र में बेहद सम्मान की नजर से देखा जाता है। फिलहाल अभी तक शीतल के इस कदम के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि एक पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। शीतल की आत्महत्या से आम्टे परिवार स्तब्ध है।
शीतल को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाते वक्त डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, शीतल ने जहरीले इंजेक्शन का इस्तेमाल करके अपनी जान दे दी। बता दें कि शीतल आम्टे को जनवरी 2016 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर चुना गया था। वे समाजसेवा के क्षेत्र में बेहद सक्रिय थी और कई कामों में भागीदारी कर रही थी।