रायपुर। विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय 1 दिसम्बर से ‘विधायक तुँहर दुआर‘ प्रोग्राम की शुरूआत करने जा रहे हैं. इस दौरान वे प्रतिदिन एक या दो वार्ड का दौरा कर एक-एक मतदाताओं के बीच पहुंचने का प्रयास करेंगे. वे जनता के बीच दो साल के कार्यों की क्षेत्र में जाकर समीक्षा करेंगे साथ ही वे लंबित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी भी मतदाताओं से लेंगे.
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा यह प्रोग्राम एक तरह से आगामी विधान सभा चुनाव की आगाज होगी, जो निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा इस बीच वे प्रतिदिन क्षेत्रफल की दृष्टि से एक से दो वार्ड का सघन दौरा कर आम जनता के समस्याओं से रूबरू होने के साथ ही निराकरण किए जाने वाले कार्यों को मौके पर ही सुलझाने का प्रयास करेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत खमतराई वार्ड से की जाएगी इसके पश्चात हीरापुर, टाटीबंध, रामकुण्ड, चौबे काॅलोनी, रामकृष्ण परमहंस वार्ड, कोटा, तिलक नगर, डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड का भ्रमण क्रमशः जारी रहेगा.
उन्होंने कहा आम जनता के बीच राशन पानी से लेकर अन्य व्यवस्था सरकार की योजनाओं में शामिल योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं को लेकर भी जनता से पूछेंगे. यह अभियान एक तरह से भूपेश सरकार के विभिन्न योजनओं को आम जनता तक पहुंचाने का जरिया होगा.
विधायक विकास उपाध्याय के ‘विधायक तुँहर दुआर‘ अभियान के पूरे दौरे में निगम का अमला, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को साथ रहने की हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा इससे आम जनता को ये लाभ होगा कि सामान्य समस्याएँ उन्हीं के समक्ष सुलझा ली जाएंगी एवं जो समस्या लंबित है उसे पूरा करने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता एवं क्षेत्रहित से जुड़े लंबित प्रकरणों को भविष्य में व्यवस्थित करने आगामी बजट में सम्मिलित करने की भी कार्यवाही की जाएगी.