रायपुर- मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होते ही आर.पी.मंडल को राज्य सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. मंडल के रिटायरमेंट के दिन ही राज्य शासन ने उन्हें संविदा नियुक्ति देते हुए नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया है.
राज्य शासन द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 65 के तहत राज्य शासन राजेन्द्र प्रसाद मंडल को आगामी आदेश तक चेयरमैन, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के रुप में नियुक्त करता है.आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव अंकित आनंद ने नियुक्ति आदेश जारी करते हुए लिखा है कि मंडल की सेवा शर्तें पृथक से जारी की जायेगी.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने जब आर पी मंडल के सेवा वृद्धि के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं दिया था,तब ही इस बात की चर्चा थी कि उन्हें नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का चेयरमैन पद दिया जा सकता है. आर पी मंडल बहुत अच्छे प्लानर माने जाते हैं और समय सीमा में किसी बड़े प्रोजेक्ट को पूरा कराने में उनको महारत हासिल है. चूंकि राज्य सरकार का फोकस नवा रायपुर के विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने और खास तौर पर वहां बन रहे सीएम हाउस सहित मंत्रियों के आवास और विधानसभा भवन को जल्द पूरा कराने पर है. ऐसे में मंडल की चेयरमैन पद पर नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.
देखें आदेश की कॉपी