दिल्ली। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद के पिता ने राज्य के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाए।
शेहला राशिद के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर अपनी बेटी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब्दुल राशिद ने अपनी शिकायती चिट्ठी में दावा करते हुए लिखा है कि उन्हें अपनी बेटी से जान का खतरा है। डीजीपी को संबोधित तीन पन्नों की चिट्ठी में अब्दुल राशिद ने अपनी बेटी शेहला को ही देश विरोधी बताते हुए कहा कि वह एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल है।
उन्होंने अपनी बेटी से ही जान का खतरा बताते हुए पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की। इस चिट्ठी के बाद पुलिस अब आगे क्या कार्यवाही करती है ये देखना दिलचस्प होगा। माना जा रहा है कि शेहला राशिद के पिता के खुलासे के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा कदम उठा सकती है।