अंकुर तिवारी, धमतरी। छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी की शुरुआत हो गई है. लेकिन धमतरी जिले के दुगली सहित करीब 12 गाँवों के लोग खरीदी केंद्र की मांग लेकर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन में सैकड़ों किसान गाँवों से लेकर स्टेट हाइवे पर आ गए हैं. सड़क पर किसानों के बैठने के साथ राज्य मार्ग है वहाँ जाम लग गया है.
किसानों का आंदोलन सोमवार से हुआ था, जो कि आज सुबह भी जारी है. मौके पर मौजूद अफसरों की समझाइश को अनसुना कर धमतरी कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए हैं. जनपद कृषि सभापति बंसीलाल सोरी, सरपंच दुगली रामकुंवर मंडावी, सरपंच कौहाबाहरा शिवा नेताम, सरपंच कोलियारी तुलसी मंडावी, सरपंच मुनईकेरा महेन्द्र नेताम, सरपंच गुहानला घासी राम नेताम का कहना है कि 25-30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर कृषक धान बेचने परेशान होते हुए गट्टासिल्ली जाते हैं, अगर दुगली में धान उपार्जन केन्द्र खोल दिया जाता है तो आम किसानों को समुचित लाभ होगा. समय के साथ किसानों को नजदीक, मुख्य मार्ग सेन्टर जगह और आवागमन में कोई समस्या नहीं होगी. राइस मिलर्स को भी धान उठाव में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगा और किसानों को समय रहते धान बेचने मे भी सहुलियत होगी.
किसानों ने बताया कि वन विभाग के मिस्ट चैंबर के बाजू की खाली जमीन को उपयुक्त बताते हुए विगत दिनों वन मंडल अधिकारी धमतरी और अनुविभागीय अधिकारी वन नगरी से चर्चा हुई थी। दुगली क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के ग्राम दुगली, कौहाबहारा, मुनईकेरा, देवगांव, दिनकरपुर, बिरनपारा, बांधा, मोहमल्ला, गोहाननाला, कोलियारी, जबर्रा, केरामुडा, पालगांव व आसपास अन्य ग्रामों के किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
आसपास के सभी किसानों ने वन विभाग के मिस्ट चैंबर के बाजू की खाली जमीन को खरीदी केन्द्र के लिए चयनित भी किया है. उम्मीद थी कि इस वर्ष धान खरीदी केंद्र प्रारम्भ हो जाएगा लेकिन कृषकों को निराशा हाथ लगी, इसलिए किसान आंदोलन करने का फैसला लिया गया. वही, किसानों के आंदोलन से धमतरी नगरी मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है और ट्रकों की कतार लगी हुई है. आज मंगलवार सुबह से बड़ी संख्या में किसान आंदोलन करने बैठे हुए हैं.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z2Dw3ZMFIhk[/embedyt]