दिल्ली। देश के जाने माने हीरो और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी का ऐलान करने वाले हैं।

फिलहाल रजनीकांत ने अपने राजनीति में प्रवेश को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन ये साफ कर दिया है कि वे जल्द ही राजनीति में एंट्री करेंगे। अपने समर्थकों के साथ काफी विचार-विमर्श करने के बाद उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रवेश करने के बारे में अपने अंतिम फैसले की घोषणा वह जल्द से जल्द करेंगे। रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ के जिला सचिवों से मुलाकात कर राजनीति में प्रवेश की संभावना पर चर्चा की है।

चेन्नई के पोएस गार्डन स्थित आवास पर पत्रकारों से रजनीकांत ने कहा कि के बाहर संवाददाताओं को बताया कि उनके संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी और इस मामले पर खुद उन्होंने अपने विचारों से उन्हें अवगत करवाया। रजनीकांत ने कहा कि, पदाधिकारियों ने कहा कि मेरा जो भी फैसला होगा, उसमें वे मेरे साथ हैं। मैं अपने राजनीति में प्रवेश के बारे में मैं जल्द से जल्द बताऊंगा।