दिल्ली। अब घर घर चिट्ठी पहुंचाने वाला डाक विभाग केरल के मशहूर सबरीमाला मंदिर के प्रसाद को लोगों के घर तक पहुंचाएगा।
देश के डाक विभाग ने केरल के सबरीमाला मंदिर के प्रसाद को श्रद्धालुओं के घर तक पहुंचाने का फैसला लिया है। विभाग ने बताया है कि यह सेवा पूरे देश के लिए उपलब्ध होगी और प्रसाद को श्रद्धालुओं के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा। दरअसल, सबरीमाला मंदिर में देश के करोड़ों लोगों की आस्था है। इसलिए डाक विभाग ने देश भर में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए अपने विशाल नेटवर्क का उपयोग करने का फैसला किया है।
डाक विभाग ने मंदिर के प्रसाद को देशभर में पहुंचाने के लिए त्रावणकोर देवस्थानम बोर्ड के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत श्रद्धालु देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से स्वामीप्रसादम की बुकिंग कर सकते हैं। श्रद्धालुओं को प्रसाद के एक पैकेट के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा। स्वामीप्रसादम के एक पैकेट में एक पैकेट अरावना, आदियासिष्टम नेय (घी), विभूति, कुमकुम, हल्दी और अर्चनाप्रसादम मिलेगा। खास बात ये है कि एक श्रद्धालु एक बार में प्रसाद के दस पैकेट बुक कर सकता है।