शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक युवक की पेड़ पर लटकी लाश मिली है. मृतक के पैर पर रस्सी बंधी थी. यह घटना नवा रायपुर के गानोद गांव में घटी है. गांव में खुदकुशी की जानकारी मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक टेंट हाउस कारोबारी है. पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ये पूरा मामला राखी थाना क्षेत्र का है.
थाना प्रभारी पारुल अग्रवाल ने बताया कि गानोद गांव में पेड़ पर लटकी युवक की लाश मिलने की सूचना आई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा की मृतक के पैर रस्सी से बंधे हुए है. मामले की जांच में जानकारी सामने आई कि युवक टेंट हाउस का काम करता है, और वैसे ही रस्सी मृतक के घर से बरामद की गई है. मृतक के शव की पहचान खिलेश्वर साहू 33 वर्ष के रूप में हुई है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.