हेमंत शर्मा,रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने 2020 में हुए अपराधों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी एसपी और आईजी की बैठक ली. बैठक में डीजीपी ने जिलेवार अपराधों की समीक्षा की. उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को अपराधों पर नियंत्रण करने और पेंडिंग मामलों को निकालकर जल्द निपटाने के लिए निर्देश दिए है. इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग के हिसाब के काम करन की बात कही है.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि 11 महीने की हुए अपराधों की समीक्षा हुई है. हर पुलिस अधीक्षक और आईजी से बात की गई. कानून व्यवस्था और अपराधों पर नियंत्रण, चिटफंड, अवैध शराब के साथ ही पेंडिंग मामलों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. पूरे साल के अपराधों की समीक्षा 5 या 6 जनवरी को की जाएगी. विजिबल पुलिसिंग के कांसेप्ट को चलाया जाएगा, जिससे अपराधियों में खौफ और आम जनता के मन में विश्वास और उत्साह की भावना रहे. उन्होंने अपराधों के सवाल पर कहा कि लगभग सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारियां की है.
रेप पीड़िता की मुंबई पुलिस कर रही मदद
रायपुर की एक्ट्रेस के साथ मुम्बई में रेप की वारदात हुई है. इस मामले पर डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर से आईजी आनंद छाबड़ा ने बातकर पीड़िता की मदद करने की बात कही है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि उसकी पूरी मदद की जाएगी.
गलत ढंग से हुई कार्रवाई, तो पुलिस पर भी गिरेगी गाज
आईपीएस रत्ना सिंह पर लगे आरोप पर डीजीपी अवस्थी ने कहा कि यदि किसी को पकड़ेंगे, तो आरोप लगेगा. लेकिन पुलिस किसी मामले में यदि गलत ढंग से कार्रवाई करेगी, तो उन पुलिसवालों पर कार्रवाई की जाती रही है और आगे भी की जाएगी.