कांकेर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने रैपिड टेस्ट करवाया है, जिसमें वो पॉजिटिव मिले हैं. कलेक्टर के पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि कलेक्टर चंदन का रोजाना बैठकों का दौर चल रहा था. दो दिन पहले भी प्रशासनिक बैठकों में शामिल हुए थे. संक्रमित पाए जाने के बाद कलेक्टर होम आईसोलेशन पर है.