रायपुर। रात में, शराब में, नशे में चूर कुछ युवक सड़क पर नियम-कायदे-कानून से परे जाकर मनमानी करते दिखे. बीच सड़क पर तेज रफ्तार कार के दोनों ओर डोर में बैठकर हाथों में शराब लहराते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पदस्थ आईजी दीपांशु काबरा ने भी ट्वीट किया है.
दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए युवकों के लोक व्यवहार की निंदा की है. उन्होंने लिखा है-
जितने पतित संस्कार, उतने घटिया लोक-व्यवहार. सड़क पर हुड़दंग मचाते इन युवकों पर @MumbaiPolice ने कार्यवाही की है. ऐसे अमर्यादित लोग हर शहर में दिख जाते हैं. आपको ड्रिंक (लिमिट में) लेने, मौज मस्ती करने का अधिकार है लेकिन सड़क सुरक्षा का पालन व सभ्य आचरण आपका कर्त्तव्य है…
वास्तव में युवकों का यह कृत्य निंदनीय है. इससे जहाँ उनकी खुद की सुरक्षा खतरे में वहीं वे दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकते हैं.
देखिए वीडियो
जितने पतित संस्कार,
उतने घटिया लोक-व्यवहार.सड़क पर हुड़दंग मचाते इन युवकों पर @MumbaiPolice ने कार्यवाही की है. ऐसे अमर्यादित लोग हर शहर में दिख जाते हैं. आपको ड्रिंक (लिमिट में) लेने, मौज मस्ती करने का अधिकार है लेकिन सड़क सुरक्षा का पालन व सभ्य आचरण आपका कर्त्तव्य है… pic.twitter.com/p0WX1iK7OM
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 3, 2020