रायपुर। 14 दिसंबर को सूर्य ग्रहण है। यह साल का अंतिम ग्रहण है। इससे पहले 30 नवंबर को साल का आखरी चंद्र ग्रहण लगा था। 15 दिन के भीतर यह दूसरा ग्रहण होगा। हालांकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा।
भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण 14 दिसंबर को शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा। इसे दक्षिण अमेरिका, साउथ अफ्रीका अटलांटिक, हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के कई इलाकों में देखा जा सकेगा।
15 दिन के भीतर दो-दो ग्रहण लगने को लेकर ज्योतिषियों का अलग-अलग मत है, कुछ इसे अच्छा नहीं मानते हैं। ज्योतिषियों का मानना है कि विश्व भर में इसका बुरा असर देखने को मिल सकता है, महामारी फैलना, युद्ध-गृह युद्ध की स्थिति पैदा होना, रेल-हवाई दुर्घटनाएं होना, इत्यादि। ज्योतिषियों का मत है कि भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा जिससे यहां रहने वाले लोगों पर इसका असर नहीं पड़ेगा या फिर ना के बराबर पड़ेगा।