शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में आज बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है. अवैध शराब हरियाणा पासिंग ट्रक से जब्त की गई. जिसे मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर खमतराई इलाके के पास चेकिंग की. इस दौरान एक ट्रक से करीब 10 लाख की शराब जब्त की गई. ये सायबर सेल और खमतराई थाना पुलिस की कार्रवाई है.
पुलिस के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा पासिंग से अवैध शराब आ रही है, सूचना के आधार पर खमतराई थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर खमतराई थाना क्षेत्र के व्यास तालाब के पास से हरियाणा पासिंग ट्रक की तलाश की गई, जिसमें 58 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई है.
मौके से शराब तस्कर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. ट्रक में अंदर टीन का केबिन बनाकर उसके अंदर से छुपाकर शराब लाया जा रहा था. इस मामले में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जांच की जा रही है.