रायपुर। महिला कांग्रेस ने गुढ़ियारी में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान हुए पत्थरबाजी की कड़ी निंदा की है. महिला कांग्रेस की ओर से जारी बयान कहा गया है कि पत्थरबाजी भाजपा की सुनियोजित तरीके से हमले की रणनीति थी. महिला कांग्रेस की प्रवक्ता वंदना राजपूत का कहना है कि नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बुधवार को पहाड़ी चौक गुढिय़ारी पर कांग्रेसजन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।
इस दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अशांति फैलाना शुरू कर दिया। इसे देखकर कांग्रेस नेताओं ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से आग्रह किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका जाए परंतु पुलिस अधिकारियों ने एक न सुनी और मौन दर्शक की तरह वहां खड़े रहे. वंदना राजपूत ने बताया कि प्रदर्शन स्थल पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने आसपास के घरों की छतों से उन पर पथराव करना शुरू कर दिया, बावजूद इसके पुलिस अधिकारी वहां सत्तारूढ़ दल के एजेंट बनकर खड़े रहे और सबकुछ देखते रहे.