दिनेश कुमार द्विवेदी,कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आदमखोर भालू ने एक ही परिवार के 4 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. भालू के हमले से दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
पूरा मामला सोनहत के अंगवाहि गांव का है, जहां एक परिवार पर भालू ने हमला किया है. घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन भालू के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है.