लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। डौंडी लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोबा में जहां एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी है. बस्ती में भीड़ के सामने आरोपी ने फावड़ा से हमला कर मृतक का सिर फोड़ हत्या कर दी. लोग तमाशबीन बने रहे, किसी की हिम्मत आरोपी को रोकने की हिम्मत नहीं हुई.
Video: OMG! कौन हैं ये लड़की, जिसके डांस ने इंटरनेट में मचा दिया कोहराम…
जानकारी के मुताबिक, आरोपी रीकेश घीलेंद्र (34 वर्ष) और मृतक जीवन सतनामी (42 वर्ष) के बीच पहले से ही शराब के नशे के चलते गाली-गलौज के कारण विवाद होता रहता था, जिसकी वजह से एक बार थाने तक भी मामला पहुंच चुका था. पूर्व में भी मृतक जीवन सतनामी गाली-गलौच व मारपीट के चलते धारा 151 के तहत गिरफ्तार हुआ था, जिसके बाद जमानत पर छूटा हुआ था.
गली में अक्सर वह गाली-गलौच कर लोगों से झगड़ा करता था. उस समय भी आरोपी रिकेश ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी. इसी बात को लेकर बीती रात को भी मृतक व आरोपी के बीच झगड़ा हो रहा था. बात बढ़ी और आवेश में आकर आरोपी ने फावड़ा से सिर फोड़ कर हत्या कर दी.
आरोपी हत्या करने के बाद गांव से भाग गया. बाद में उसने थाने में आकर सरेंडर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात तक डौंडी लोहारा पुलिस गांव पहुंची, और जांच में जुट गई.