नई दिल्ली। अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर के बाद अब भारतीय फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी भारतीय औषधि महानियंत्रक से कोरोना वायरस के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन दिया है.
बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया – ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड के उत्पादन से पहले उसके ट्रायल में जुटी है. दो चरण का ट्रायल पूरा होने के बाद तीसरे चरण का ट्रायल हो रहा है. इसके परिणाम सकारात्मक मिले तो उत्पादन की तैयारी शुरू हो जाएगी. भारतीय औषधि महानियंत्रक से अनुमति मिलने के साथ ही बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो जाएगा.
सीरम के सीईओ आदार पूनावाला ने वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जैसा कि वादा किया था वैसे ही वर्ष 2020 के खत्म होने से पहले भारत में निर्मित वैक्सीन COVISHIELD के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन दे दिया है. इससे अनेकोनेक जान बचाने में मदद मिलेगी. साथ ही मैं अमूल्य योगदान के लिए भारत सरकार और नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.