रायपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का आज 7वां दिन है. सभी जिलों में अधिकारियों की निगरानी में धान की खरीदी की जा रही है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने महासमुंद जिले के बारनवापारा ग्राम में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की धान खरीदी नीतियों से किसान खुश हैं.
बता दें कि धान की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ के किसानों को मिल रही है. एक दिसंबर से शुरु हुई धान खरीदी व्यवस्थित ढंग से चल रही है. धान खरीदी के लिए बारदाना की कमी नहीं होगी. किसी किसान के पंजीकृत रकबे में यदि कोई त्रुटि होगा, तो उसे जांच कर सुधार किया जाएगा.