शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. दूसरे राज्यों से आई युवतियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर इस कारोबार को खुलेआम चला रही है. गंज पुलिस ने स्टेशन रोड स्थित होटल साईराम में छापेमार कार्रवाई की, तो कमरे में आपत्तिजनक हालात में 4 युवती और 2 युवक मिले. उनके पास से 35 हजार नगदी और आपत्तिजनक जनक सामग्रियां भी बरामद हुई है.
कोतवाली थाना सीएसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित साईराम होटल में देह व्यापार की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने होटल में दबिश देकर कमरे के तलाशी ली, तो 2 युवक और 4 युवती आपत्तिजनक हालत में मिले. शुरुआती पूछताछ में जानकारी मिली कि 2 युवती बंगाल और 2 युवती रायपुर की रहने वाली है. सभी को थाना गंज लाकर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि इन दिनों सोशल साइट्स के जरिए सेक्स रैकेट का बड़ा कारोबार जोरों पर चल रहा है. युवतियां कई डेटिंग साइट्स के माध्यम से ग्राहक की तलाश करती है. जिससे वो लड़कों को अपने झांसे ले सकें. लड़के भी बड़ी आसानी से युवतियों के जाल में फंस जाते हैं. जिसके बाद इस पूरे घटना क्रम को किसी होटल में जाकर अंजाम दिया जाता है.